खेल

शदीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट 2017-18 :: खेल मंत्री होंगे पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह में मुख्य अतिथि

मांडर, झारखण्ड । अगस्त | 19, 2017 :: युवा विकास क्लब, बुढ़ाखुखरा, मांडर और शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2017-18 का उद्घाटन 01 सितंबर को दिन 10 बजे से होगा। मांडर प्रखंड अंतर्गत बुढ़खुखरा स्थित खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल होंगी। खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो ने बताया कि टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। टूर्नामेंट के फाइनल का उद्घाटन और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी उपस्थित रहेंगे।

टूर्नांमेंट के रजिस्ट्रेशन फॉर्म के संबंध में मो.- 9661904995 और 9572104027) से संपर्क किया जा सकता है। टूर्नामेंट के विजेता को 41 हजार नकद व ट्रॉफी और उपविजेता को 25 हजार नकद व ट्रॉफी के अलावा तृतीय व चतुर्थ स्थान पाने वाले सहित मैन ऑफ द मैच और मैच ऑफ द सिरीज होने वाले खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply