Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा के रक्त दान कैम्प का चौथा चरण

राची, झारखण्ड | जून | 15, 2023 ::

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा का रक्तदान कैम्प का चौथा चरण चला । यह कैम्प टोरेंट बजाज 7 बी टी रोड मंगल रथ कम्पाउंड किशोर गंज चौक के पास लगाया गया जिसके ऑनर कमल सिंघानिया है ।
चीफ गेस्ट सांसद (राज्यसभा) महुआ माँझी के हाथो कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।
उन्होंने कहा आज हमारे बैज्ञानिको ने सब चीजो का अविष्कार कर लिया एवं बना लिया है , लेकिन ब्लड ही एसी चीज है जिसको बनाया नहीं जा सकता , इसे एक ह्यूमन से दूसरे ह्यूमन में ही लिया जा सकता है , इसलिए रक्तदान ज़रूर करना चाहिए ।
उन्होंने समर्पण शाखा को काफ़ी प्रोत्साहित किया ।
प्रांतीय रक्तदान सयोजक पिंकेश खंडेलवाल एवं मंडलीय उपाध्यक्ष विशाल पाड़िया भी उपस्थित थे ।
अध्यक्ष स्वेता भाला ने कहा रक्तदान दान महादान है l
आज हमारी युवा पीढ़ी बहुत ही जागरूक हो गई है, वो आगे बढ़ खुद रक्तदान कर रही है l
हम सबको मिलकर रक्तदान करना चाहिए जिससे हम अनेक जिंदगी बचा सकते हैं l
रक्तदान करके देखिए अच्छा लगता है । ,लोगो ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान में हिस्सा लिया ।
मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया आज 15 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ ।
आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष स्वेता भाला, उपाध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सचिव अनीता सोमानी , सुमिता लाठ, पूर्व अध्यक्ष किरण खेतान, पूर्व अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मीना टाईवाला जी , रक्तदान प्रभारी रोज़ी खंडेलवाल ,रितु पोद्दार ,निकिता जालान शुभा अग्रवाल , दीपिका मोती का, पूजा अग्रवाल, रेखा रायका उपस्थित थी l

Leave a Reply