राची, झारखण्ड | जून | 13, 2024 ::
राँची स्थित आवास पर गांडेय की नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन से राँची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल सोरेन के साथ पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पत्रकारों ने कल्पना सोरेन को शुभकामना देते हुए राज्य के पत्रकारों के हित में एक मांग पत्र सौंपा। प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल सोरेन ने एक मांग पत्र के जरिये बताया कि पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा का मामला वर्ष भर से लंबित है, साथ ही पेंशन योजना, आवास योजना, पत्रकार सुरक्षा कानून राज्य में शीघ्र लागू करने की आवश्यकता है। प्रेस क्लब के भवन का आधिकारिक हस्तांतरण करते हुए उसकी मरम्मत की दिशा में सरकार जरूरी कदम उठाये। विगत कुछ माह से पत्रकारों का प्रवेश झारखंड मंत्रालय में प्रतिबंधित कर दिया गया है, जो अलोकतांत्रिक व स्वच्छ, निर्भिक एंव पारदर्शी पत्रकारिता के दिशा में गलत निर्णय प्रतीत होता है। साथ ही सचिव व निदेशक स्तर के अधिकारियों को पत्रकारों से मुलाकात का समय सुनिश्चित करते हुए माह में एक बार विभाग के उपलब्धियों को मीडिया के साथ साझा करने की जरूरत है। इन मांगों के प्रति कल्पना सोरेन ने आश्वस्त किया कि वे सकारात्मक पहल करते हुए मुख्यमंत्री से इस दिशा में कदम उठाने का आग्रह करेंगी।
मुलाकात करने वाले शिष्टमंडल में क्लब के संयुक्त सचिव रतन लाल, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य राणा गौतम, मोनू कुमार, सौरभ शुक्ला तथा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह, पूर्व सचिव जावेद अख्तर, शकील अख्तर व विवेक पांडेय शामिल थें।