रांची, झारखण्ड । जुलाई | 03, 2017 :: छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन एवं रांची नागरिक समिति के सचिव तथा रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य संदीप नागपाल ने धनबाद-चद्रपुरा रेललाइन से ट्रेनों कहा परिचालन बंद किए जाने पर डीआरएम विजय कुमार गुप्ता से व्यक्तिगत मुलाकात की साथ ही रांची रेलवे मंडल के नये डीआरएम के पदभार ग्रहण करने की बधाई दी तथा उन्हें रद्द ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का आग्रह किया। नागपाल ने वनांचल एक्सप्रेस, रांची भागलपुर, भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस को गोमो या आसनसोल मार्ग से चलाये जाने का आग्रह किया। नागपाल ने रेलमंत्री मनोज सिन्हा को पत्र के माध्यम से उन्हे जानता के परेशानियों से अवगत कराया। नागपाल ने बताया की धनबाद-चद्रपुरा रेललाइन बंद कर दिए जाने के बाद यात्रीयो की परेशानियां बढ़ गई है। नागपाल ने डीआरएम से यात्री सुविधाओं को ध्यान रखते हुए बाक़ी ट्रेनों का वैकल्पिक व्यवस्था निकालने का आग्रह किया। उन्होंने आश्वस्त किया की जल्द ही रेलवे बोर्ड और मंत्रालय को बाक़ी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे।
