Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

रांची प्रेस क्लब का बसंत मेला 8 मार्च से, लगेंगे 37 स्टॉल्स

राची, झारखण्ड | मार्च | 05, 2024 ::

रांची प्रेस क्लब में मंगलवार को बसंत मेला 2024 सह महिला दिवस पर आयोजित होने वाली ‘तेजस्विनी सम्मान समारोह’ को लेकर एक बैठक हुई l इसकी अध्यक्षता रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन ने की। बैठक में सभी स्टॉल धारकों को भी आमंत्रित किया गया। लॉटरी के जरिये उनके बीच स्टॉल्स का वितरण किया गया। द रांची प्रेस क्लब में पहली बार इस तरह के आयोजन का सब ने स्वागत किया। स्टॉल धारकों ने भी प्रेस क्लब के इस प्रयास की सराहना की। इस दौरान जानकारी दी गई कि करीब 37 स्टॉल्स लगाए जा रहे हैं जिसमें फैशनेबल कपड़े, बुटिक, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, चादर, सोलर लाइट, हेल्थ क्लिनिक, बच्चों के खिलौने, चश्मे के अलावा तरह-तरह के व्यंजन के भी स्टॉल्स लगेंगे। मेले में फ्री आई चेकअप कैंप व ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाये जा रह हैं। दिन के 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक मेला का लोग लुत्फ उठा सकते हैं। इसका शुभारंभ 8 तारीख को दिन के 12:00 बजे होगा, उसी दिन शाम को 6 बजे से 8 बजे तक कवयित्री सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। 9 और 10 मार्च को दिनभर बसंत मेला मीडिया कर्मियों के साथ साथ आम लोगों के लिए भी खुला रहेगा। मेला में प्रवेश निशुल्क रहेगा इसके अलावा बहुत सारे गेम्स और एंटरटेनमेंट की व्यवस्था रहेगी। इस बैठक के दौरान प्रेस क्लब सचिव अमरकांत, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, दूरदर्शन की पूर्व निदेशक शर्मिष्ठा मजुमदार समेत कई वरिष्ठ महिला मीडियाकर्मी उपस्थित थीं।

 

 

 

 

Leave a Reply