राची, झारखण्ड | मई | 20, 2023 :: वनबंधु परिषद रांची चैप्टर द्वारा एकल विद्यालय के बच्चों की पांच दिवसीय नगर यात्रा का शुभारंभ 20 मई को सुबह 8ः30 बजे से प्रारंभ की गई।
यह यात्रा 20 मई से 24 मई तक क्रमशः जारी रहेगी।
यात्रा के प्रथम दिन प्रातः काल 8ः30 बजे से अपराहण तीन बजे तक रांची मेन रोड स्थित जे.डी. हाई स्ट्रीट मॉल में एकल विद्यालय के 151 बच्चों ने जमकर आनंद का लुफ्त उठाया।
जे.डी. हाई स्ट्रीट मॉल में एकल विद्यालय के बच्चों द्वारा गूंजा ऊँकार का मंत्र, गायत्री मंत्र, भारत माता की जय एवं एकल गीत से मॉल गुजांयमान हो गया।
बच्चें राँची शहर में आए एवं इस प्रकार के मॉल को देखे।
इस मॉल स्थित सिनेमाहॉल मे बच्चों के योग व्यायाम एवं ध्यान भी किया।
बच्चे लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ी पर चढ़े। एम.एस.धौनी नामक फिल्म देखी, किसी हॉल में बैठकर पहली बार पॉपकॉन, समोसे, केक, आइस्क्रीम एवं दोपहर का भोजन किया। इतना ही नहीं मॉल में जितने भी प्रकार के गेम्स (खेल) थे उसे वे बड़ी उत्साह एवं उत्सुकता पूर्ण उस खेल को खेला।
एकल विद्यालय के 151 बच्चे रामगढ़ संच, ठाकुर संच एवं नगड़ी संच से शामिल हुए।
इसके बाद आरोग्य भवन-1 बरियातु रोड स्थित एकल विद्यालय मुख्यालय में आयोजित वनबंधु परिषद का युवा विभाग द्वारा बुट कैम्प, मलेट्री गेम का आयोजन किया गया।
जिसके अन्तर्गत कमांडो नेट, टायर कोर्स, जम्प एण्ड थ्रो, व्रीज, सुटिंग, ग्रेसिग वायर आदि साहसिक खेल-कूद आयोजित किया गया। जिसमें एकल विद्यालय के 151 बच्चों ने बड़ा ही बढ़ चढ़कर भाग लिया।
उपरोक्त कार्यक्रम में बनवंधु परिषद के श्रीमती रेखा जैन, रमेश धरनी धरका, प्रदीप जैन, जयदीप मोदी, मुकेश अग्रवाल, राजकुमारी जैन, अमरेन्द्र विष्णुपुरी, अनुपमा राजगढ़िया, राजेश अड्डकिया, मानिक सरावगी, उतरा सरावगी, मंजू सरावगी, श्रतिका जैन, सानवी जैन, विशेष केड़िया, पूजा बगड़िया आदि का विशेष रूप से सहयोगी थे। जबकि जे.डी. हाई स्ट्रीट मॉल के कमचारी एवं स्टॉफ व्यवस्था में लगे थे।