राची, झारखण्ड | मई | 23, 2024 ::
कचहरी रोड रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा खेल परिसर में कॉर्फबॉल कोर्ट का उदघाटन समाजसेवी रिंकू वर्मा के द्वारा किया गया. इस अवसर पर वुडबाल के गोविन्द झा, झारखंड राज्य कॉर्फबॉल संघ के महासचिव ब्रजेश गुप्ता, वर्मा बंधुज भाई से दीपक वर्मा, झारखंड राज्य कॉर्फबॉल संघ के कोषाध्यक्ष सह रांची जिला कॉर्फबॉल के सचिव अंश वर्मा, पंकज जोसेफ, रेशमा टोप्पो, प्रिया पलक, विनीत कुजूर एवं सभी कॉर्फबॉल के खिलाड़ी गण उपस्थित थे अब जयपाल सिंह मुंडा खेल परिसर में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से एवं शाम 4 बजे कॉर्फबॉल खेल का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमे कोई भी किसी भी खेल के खिलाड़ी निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं l