रांची, झारखण्ड | जनवरी | 12, 2019 :: आज दिनांक 12 जनवरी 2019 को श्री डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय एवं श्री डोरंडा कन्या पाठशाला में वार्षिक विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी आयोजन किया गया | इस अवसर पर छात्राओं के लिए विज्ञान के विभिन्न सिधान्तों को मॉडल के द्वारा प्रदर्शित किया गया | साथ ही साथ कला प्रदर्शनी में आर्ट एंड क्राफ्ट में छात्राओं ने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया |
प्रदर्शनी का शुभारम्भ विद्यालय के ट्रस्टी श्री जीतन राम एवं श्री गौरी शंकर जी ने किया | इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक धनंजय कुमार थें | बच्चों ने विज्ञान ने बायो टॉयलेट , रेन वाटर हार्वेस्टिंग, प्रदुषण से बचाव, एटीएम, मोटर बोट, वायु चरखा आदि के सिधान्तों को मॉडल के द्वारा प्रस्तुत किया |
आर्ट एंड क्राफ्ट में बच्चों ने बेकार पड़े सामानों से क़ुतुब मीनार , ताज महल, मिरर होल्डर, कुसन कवर, वाल हैंगिंग जैसे सजावटी और उपयोगी सामानों को बनाया |
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती काजल मुख़र्जी ने कहा की इस तरह के आयोजन से बच्चों में सृजनात्मक क्षमता में विकास होता है एवं चीजों को जानने समझने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है| आज के ही बच्चे आने वाले भविष्य के निर्माता है |
इस अवसर पर कन्या पाठशाला की प्राचार्य श्रीमती शीला कुमारी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के ट्रस्टी श्री जीतन राम, श्री गौरी शंकर एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थें |
सोमवार दिनांक 14 जनवरी 2019 को विद्यालय के 70वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा |