Rain
Breaking News Latest News झारखण्ड

होली के दिन 10 मार्च को बारिश का अनुमान

रांची, झारखण्ड | मार्च | 07, 2020 :: मौसम विभाग ने होली के दिन 10 मार्च को भी बारिश का अनुमान किया है. विभाग के अनुसार, इस दिन झारखंड के उत्तरी-पश्चिमी भाग (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा), दक्षिणी भाग (पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला) तथा मध्य भाग (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़) में बारिश हो सकती है.

विभाग के अनुसार, इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवा (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ-साथ गर्जन और वज्रपात हो सकता है. इसका असर 11 मार्च को भी रह सकता है. 12 मार्च को आकाश में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. विभाग के अनुसार, शनिवार को भी बारिश का अनुमान है. आठ और नौ मार्च को आकाश साफ सकता है. सुबह में कुहासा रहने का अनुमान है.

Leave a Reply