Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

इमा प्रतिभा सम्मान समारोह में राज्य के पदक विजेता कराटे खिलाड़ी हुए सम्मानित

राची, झारखण्ड | मई | 29, 2023 :: इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी इमा के तत्वाधान में इमा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन डांगरा टोली चौक स्थित होटल रैंड्यू में किया गया जिसमें पिछले दिनों ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में राज्य के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी एवं विशिष्ट अतिथि खूंटी सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष तनुश्री सरकार एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा के द्वारा सभी पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया।

महुआ माजी ने कहा कि प्रतिभा की कमी नहीं है झारखंड में बस जरूरत है उसे निखारने की हमारे कराटे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहरा रहे हैं। यह राज्य के लिए गर्व की बात है।

शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि जिस प्रकार से राज्य के खिलाड़ियों ने अपना उम्दा प्रदर्शन कर राज्य के लिए पदक जीता है।
इन खिलाड़ियों का चयन दिल्ली में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
यह खिलाड़ी संभवत दिल्ली में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में अक्षज जयसवाल, आशीन ज्यूरियल मिंज, आरोही भूमि कच्छप, ऐलिसन रूपुल खाखा, शालिनी कुमारी उरांव एवं झारखंड पुलिस में कार्यरत 55 वर्षीय रंथु उरांव शामिल हैं

इस अवसर पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाई अनिल किस्पोट्टा अभिभावक गण एवं कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply