राशिफल

राशिफल  – 17 जनवरी – रविवार  :: डा. स्वामी दिब्यानन्द जी महाराज

राशिफल  – 17 जनवरी – रविवार  :: डा. स्वामी दिब्यानन्द जी महाराज
————————————————————–

मेष- किये गये सारे प्रयास रंग लायेंगे, भाईयों के साथ तालमेल का लाभ एवं आनन्द का लें, रोजगार के
क्षेत्र में सम्मान का ध्वजा लहरायेगा, बिमारी से निजात पाने के लिये साकारात्मक उर्जा अर्जित करें।

वृष- नौकरी के क्षेत्र में पदोन्नती के अवसर हैं आप अभी भी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करते
रहें, अनायास खर्च को रोक कर आप अनने कोष को मजबूत एवं बच्चों को संस्कार दे पायेंगे।

मिथुन- आध्यात्मिक उन्नती के प्रबल योग बनते हैं सदगुरु का ध्यान लगाये रखें, संचित धन को संभाल
रखें निकलने के लिये आतुर हैं, मकान के संबध में ध्यान योग से चेष्टा करें संपन्न हो जायगा।

कर्क- पैत्रिक संपती के सारे मामले शांत होकर आपतक प्रसन्नता पंहुचेगी, मित्रों का सहयोग सराहनिय
होगा श्रीराम भक्त हनुमान जी का स्मरण करते रहें, साथ ही कर्म क्ष़्ोत्र में समर्पित रहें।

सिंह- चहुंओर लाभ के आसार दिखते हैं बस आप कर्म के प्रति निष्ठा बनाये रखें, यदि आप आध्यात्मिक
साधक हैं तो साधना के प्रति कठोर रहें, खर्च पर नियंत्रण रखें।

कन्या- शत्रु स्वतः शांत हो जायेंगे आप कोई पहल न करें, चेष्टा हो कि भाईयों के साथ मेलजोल
बनी रहे, ऋण भार में भी कमी आयेगी संतुलन बनाये रखें।

तुला- न्यायसंगत निर्णय से आपका काम संपन्न हो जायगा, परंतु दाम्पत्य जीवन के प्रति ईमानदारी
बरतें, पराक्रम एवं विवेक से सफलता मिलेगी, भाग्योन्नती के भी मार्ग प्रसस्त हैं।

बृषिचक- नये मकान वाहन के योग तैयार हैं बच्चे भी उत्सुक हैं आप भी कोशिश करें, धनागम के
मार्ग आपके चैखट पर है द्वार खोलें, शत्रु के चाल का भी ख्याल रखें।

धनु- आपके और भाई के परिवार मिलजुल कर मस्ती करेंगे, संतान के प्रति बिशेष ख्याल रखें शायद उन्हें
कोई तकलीफ तो नहीं, प्रेम प्रसंग के मामले में उन्नती होगी।

मकर- आकस्मिक धन प्राप्ति के कारण मन में उमंग रहेगी, आगमन मिलन हर्षप्रद रहेगा पर वाहन संबधी
कोई परेशानी भी हो सकती है, विवेकपूर्ण निर्णय से शत्रु पर बिजय प्राप्त करेंगे।

कुंभ- भाईयों से अनबन की स्थिती मन को अशांत करेगा ठीक करने की चेष्टा करें, मन में जोश एवं शाती
का अच्छा संतुलन बना रहेगा, रोजगार के क्षेत्र में उन्नती होगी।

मीन- शुभ कार्य के पीछे धन खर्च होंगे, जमा किये गये रकम अचानक निकल जाने से मन में चिंता होगी,
दैनिक ब्यवसाय के क्षेत्र में बिशेष लाभ होगा।
————————————–

पक्ष – शुक्ल

मास – पौष

विक्रम संवत – 2077

शकसंवत – 1942

नक्षत्र – शतभिषा प्रातः 07.17 पर्यन्त, उपरांत पूर्वाभाद्र

दिशाशूल – पशिचम एंव नैऋत्य यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो पान खाकर
घर से निकलें,

राहूकाल – 04.30 से 06.00

चैघडिया मुहूर्त – चर – 07.54 से 09.16
लाभ – 09.16 से 10.37
अमृत – 10.37 से 11.59
शुभ – 01.21 से 02.42

जन्मदिन मंगलम- ’’ 08 ‘‘

आज का अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ शनिदेव ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- लोहा, न्यायालय, कसरत,
तेल उद्योग, गैस, पेट्र®ल, आदि।

शुभ रंग- नीला, सफेद, हरा।

शुभ मंत्र- ॐ शं शनिश्चरायै नमः।

——————————————————–
डा. स्वामी दिब्यानन्द जी महाराज – 9431108333

 

————————————————————-
मेष – ईष्ट मित्रों से मेलजोल बढेगा, वरिष्ठ अधिकारियों के प्रताप से लाभ प्राप्त
होगा।

वृष – यदि गुरुदिक्षित हैं, तो विशेष डन्नती का समय है, पराक्रम के कारण
सफलता मिलेगी।
मिथुन – सटटे लाॅटरी के माघ्यम से लाभ प्राप्त होगा, पुस्तैनी जमीन के लाभ
मिलेंगे।
कर्क – उचित निर्णय और प्यास करके वहुप्रतिक्षित लाभ उठा सकते हैं।

सिंह – पुराने रोग का शमन होगा, धार्मिक यात्रा के योग हैं, आनंद आयेगा।

कन्या – बिद्धार्थियों को अपने क्षेत्र में आशातित लाभ प्राप्त होगा, अन्य लाभ भी
संभव हैं।

तुला – घरेलु वातावरण सुखद रहेगा, नौकरी के मनोनुकूल हस्तांतरण हो सकता
है।

बृषिचक – भाग्योन्नती के मार्ग प्रशस्त हैं, योजनाबद्ध कार्यरुप दें, सफलता
मिलेगी।

धनु – अनायास धन प्राप्ति के कारण हर्षोल्लास का वातावरण बनेग।

मकर – धर्म कर्म के कार्य में बाधायें आयेंगी, किन्तु अन्य कार्य संपादित होंगे।

कुंभ – ब्यय तो होंगे, किन्तु सारी मनोवांछित कार्य पूरी होंगी।

मीन – संतान को रोजगार संबधी लाभ का समय है, योजना भी कार्यान्वित होंगी।
————————————–तिथी षष्ठी संध्या 04.31 बजे पर्यन्त उपरांत सप्तमी

पक्ष – कृष्ण

मास – अगहन

विक्रम संवत – 2077

शकसंवत – 1942

नक्षत्र – अष्लेषा दिवा 12.28 पर्यन्त, उपरांत मघा

दिशाशूल – पषिचम एंव नैऋत्य यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो पान
खाकर घर से निकलें,

राहूकाल – 04.30 से 06.00

चैघडिया मुहूर्त – चर – 07.38 से 08.59
लाभ – 08.59 से 10.19
अमृत – 10.59 से 11.40
शुभ – 01.01 से 02.21

जन्मदिन मंगलम- ’’ 06 ‘‘

अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ शुक्राचार्य ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- कंप्यूटर, घड़ी, संगीत, वाद्य यंत्र,
अभिनय, पत्रकारिता, केमीकल्स, आदि।

शुभ रंग- चमकीला सफेद, आसमानी।

शुभ मंत्र- ॐ शुं शुक्राय नमः।
देव- कीर्तार्जून जी महाराज।

——————————————————–
डा. स्वामी दिब्यानन्द जी महाराज – 9431108333

L

Leave a Reply