sunil
राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 14 मई 2017, दिन रविवार ::  ज्योतिष शास्त्री डॉ सुनील बर्मन ( स्वामी दिव्यानंद )

sunilरांची, झारखण्ड । मई  | 14, 2017 :: ज्योतिष शास्त्री डॉ सुनील बर्मन ( स्वामी दिव्यानंद ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 14 मई 2017, दिन रविवार

मेष- आध्यात्मिक उन्नती के प्रबल ईमानदारी पूर्वक साधना में लगे रहें पारितोषिक अवश्य मिलेगा, पराक्रम के कारण सफलता कदम चूमेंगी।

वृष- आयुष्य लाभ मिलेगा, अतिथी सत्कार के सुअवसर मिलेंगे, कुटुंब जनों का सहयोग भी भरपूर मिलेगा, श्रीहरी बिष्णु जी की आराधना से लाभ होगा।

मिथुन- मन में आध्यात्मिक मस्ती का खुमार रहेगा, दांपत्य जीवन में भी प्रेम सामंजस्य का समावेष रहेगा, हरीनाम के साथ दिन ब्यतित करें।

कर्क- शांती नीति से शत्रु पराजित होगा धैर्य पूर्वक समय के साथ रहें, मांगलिक कार्यों के पीछे धन ब्यय होंगे, माता बगलामुखी के स्मरण से शांती मिलेगी।

सिंह- बिद्योपार्जन के क्षेत्र में बिद्यार्थियों को बिशेष लाभ मिल सकता है बस आपको सही दिशा में मेहनत करनी है, आय एवं लाभ के पक्के योग बन रहे हैं।

कन्या- आज तो घर में आनन्द एवं प्रेम की वर्षा होगी नौकरी के क्षेत्र में भी लाभ ही लाभ होंगे, सभी सदस्यों को मिल कर थोडा भजन कीर्तन आदि कर लें।

तुला- भाईयों के साथ प्रेम सौहार्द्र में बढोत्तरी होगी, धार्मिक कार्य संपन्न होने के भी योग बनते हैं, हो सके तो गणेश जी के मंदिर में मत्था टेक आयें।

बृषिचक- माता लक्ष्मी की स्वागत करें क्योंकि आकस्मिक धनागम के योग बन रहे हैं, अचल संपती के मामले में भी लाभ ही नजर आते हैं।

धनु- मन आनन्द एवं चैतन्य के भाव से ओतप्रोत रहेगा, दैनिक ब्यवसाय के क्षेत्र में बिशेष लाभ होगा, दिनचर्या मस्त मस्त ब्यतित होगा।

मकर- शुभ कार्य के पीछे धन ब्यय होंगे, बाहरी स्थानों से बिशष लाभ प्राप्त होगा, सही प्रयास करें  डूबते रकम की वसूली हो सकती है।

कुंभ- आय के नये श्रोत खुल सकते हैं सही दिशा में उचित प्रयास से काम बन सकता है, मन मस्तिष्क भी शांत एवं विवेक से पूर्ण रहेगा।

मीन- कर्म क्षेत्र में उन्नती एवं सम्मान के पूर्ण योग बन रहे हैं, नये वाहानादि के भी योग हैं, कुलदेवता का स्मरण सारे मार्ग को आगे प्रशस्त करेगा।
———————————————-
तिथी – तृतिया प्रातः 05.49 पर्यन्त, उपरान्त चतुर्थी

पक्ष – कृष्ण

मास – वैशाख

विक्रम संवत – 2074

शकसंवत – 1939

नक्षत्र – मूल रात्री 11.54 पर्यन्त, उपरान्त पूर्वाषाढ

दिशाशूल – पश्चिम एंव नैऋत्य की यात्रा ना करें, आवश्यक हो,
तो पान खाकर घर से निकलें,

राहूकाल – 04.30 से 06.00

चौघडिया मुहूर्त – चल — 07.26 से 09.11

लाभ — 09.21 से 11.12

अमृत — 11.13 से 01.05

शुभ — 02.58 से 04.52
जन्मदिन मंगलम- श् 5 श्

अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ बुध देव ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- अभियंता पुरातत्व, राजनीति, बीमा, आदि।

शुभ रंग- हरा, खाकी, सफेद।

शुभ मंत्र- ॐ बुं बुधाय नमः।
देव- गणपति जी महाराज।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

———————————————-
तिथी – द्वितिया समस्त दिवा रात्री, उपरान्त तृतिया

पक्ष – कृष्ण

मास – वैशाख

विक्रम संवत – 2074

शकसंवत – 1939

नक्षत्र – अनुराधा रात्री 06.47 पर्यन्त, उपरान्त ज्येष्ठा

दिशाशूल – पश्चिम एंव नैऋत्य की यात्रा ना करें, आवश्यक हो,
तो दही ग्रहण कर घर से निकलें,

राहूकाल – 10.30 से 12.00

चौघडिया मुहूर्त – चल — 05.35 से 07.28

लाभ — 07.29 से 09.21

अमृत — 09.22 से 11.14

शुभ — 01.07 से 02.59
जन्मदिन मंगलम- श् 3 श्

आज का अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ देव गुरु बृहस्पति ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- धर्मोपदेश, अध्यापन, प्रशासन,
जलीय व्यापार, सलाहकार आदि।

शुभ दिन- गुरुवार, सोमवार, रविवार, मंगलवार।
शुभ रंग- पीला, सुनहरा, सफेद, लाल,।
शुभ मंत्र- ॐ गुं गुरुवे नमः।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

Leave a Reply