रांची, झारखण्ड | जनवरी | 16, 2021 :: जे के इंटरनेशल मीडिया कप क्रिकेट-2021 का आगाज आज हो गया। जे के इंटरनेशल स्कूल दलादिली में आज टूर्नामेंट का उदघाटन पूर्व क्रिकेटर सैयद सबा करीम ने किया। उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख उपस्थित थे l अवसर पर हुए एक प्रदर्शनी मैच खेला गया। रांची प्रेस क्लब और जे के इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी के बीच हुए मैच में जे के इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने बाजी मारी। 12-12 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची प्रेस क्लब ने राजेश सिंह, अमित दास, पिन्टू दूबे और जावेद अख्तर के रूप में 4 विकेट गंवा कर 90 रन बनाया।
91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे जे के इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी की टीम में ने कृष प्रधान, संजय मिश्रा और कुबेर सिंह का विकेट गंवा कर 91 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस तरह जे के इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी ने प्रदर्शनी मैच में रांची प्रेस क्लब का 7 विकेट से हरा दिया।