Breaking News Latest News झारखण्ड

भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि सभा

रांची , झारखण्ड | अगस्त | 16, 2019 :: आज भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर भाजपा राँची महानगर के तत्वाधान में महानगर भाजपा कार्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में पुर्वाह्न 11 बजे से पुष्पांजलि सभा आयोजित की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित नेता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने महामानव अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनके व्यक्तित्व तथा उनकी कृति पर प्रकाश डाला तथा उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

पुष्पांजलि सभा को संबोधित करते हुए राज्य के नगर विकास आवास एवं परिवहन मंत्री सी पी सिंह ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व वटवृक्छ के समान था।

भारतीय राजनीति में सभी दलों में उनकी स्वीकार्यता व्यापक थी।

उन्होने कहा कि प्रखर वक्ता, प्रसिद्ध कवि, देश की जनता के लिए कुछ कर गुजरने की उनकी सोंच एवं निर्णय पर सदैव अटल रहना उन्हे शीर्ष राजनेता के रुप में स्थापित किया।

सांसद संजय सेठ ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके बारे में विचार व्यक्त करना सूरज को दिया दिखाने के समान है।

उन्होने कहा कि समय के साथ राजनीति में सत्ता पाने के लिए कई दलों द्वारा नीति-सिद्धांतों से समझौता कर लिया गया लेकिन अटल जी ने विपक्छ में बैठकर संघर्ष किया पर पार्टी की नीति और सिद्धांत से डिगे नही।

प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने याद दिलाया कि अलग झारखंड राज्य का वादा भी अटल जी ने किया था और अपने प्रधानमंत्री काल में उन्होने अपने वादे को निभाया तथा हम सबों को सदैव अटल का पाठ पढा गये।

कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्छ यदुनाथ पांडेय, महापौर आशा लकड़ा, विधायक नवीन जयसवाल, विधायक रामकुमार पाहन, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, सत्यनारायण सिंह, शिवपूजन पाठक ने भी अपने विचार प्रकट किया।

कार्यक्रम की अध्यक्छता महानगर अध्यक्छ मनोज मिश्रा एवं संचालन महानगर महामंत्री के के गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से ऊषा पांडेय, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक, संजय जयसवाल, अमित कुमार, वरुण साहु, जनार्दन शाह, सुनीता देवी, मंजू चौधरी, राजू सिंह, पंकज वर्मा, अजय अग्रवाल, सुजीत उराँव, प्रकाश साहु, रमेश सिंह, अरुण पांडेय, मुकेश सिंह, बसंत दास, बजरंग वर्मा, प्रेम मित्तल, अनिता वर्मा, अरविंद सिंह पिंटू, सुबेश पांडेय, रामलगन राम, छत्रधारी महतो, राजेश सिंह, बिनोद महतो, अजय गिरी, बलसाय महतो, विरेंद्र महतो, सुजीत चौरसिया, जीतन यादव, भोला सिंह, सूरज साहु, रामजी प्रसाद, ओमप्रकाश पांडेय, ललन सिंह, राजा भट्टाचार्य, नकुल तिर्की, भोला नायक, अशोक मुंडा, नीलेश सिंह, राजश्री जयंती, गौतम देव, राजेश प्रसाद, रेणु सिंह, मंजू चौरसिया, सोनू सिंह, राकेश शर्मा सहित सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply