Talab
Latest News झारखण्ड

छठ पूजा के लिए बनस तालाब की सफाई

रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 18, 2017 :: बहु बाजार में चुटिया में स्थित बनस तालाब में  नायक संघ छठ पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया । जिसमें आज सैकड़ों की संख्या में युवाओ ने तालाब की सफाई शुरू किया । तालाब में काफी गंदगी फैली तथा विसर्जित मूर्तियो से तालाब भरा हुआ था । जिसे निकाला गया तथा गढ्ढो को भरा गया । युवा काफी उत्साह के साथ सफाई में लगे हैं । इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा । ज्ञात हो कि पहले छोटे स्तर यहाँ छठ पूजा होते आ रहा है|

Talab

 

इस बार वृहत रूप से   बनस तालाब में छठ वर्तियो के द्वारा अर्घ दिया जाएगा जिसको लेकर युवा काफी उत्साह है ।इस अभियान में मुख्य रूप से पद्मश्री मुकुन्द नायक, मणपूरण नायक, मुनचुन राय, रवि सिंह, मैनू नायक, सदाजय नायक, रवि नायक, शशी नायक, चंदन नायक, काया नायक, विजय नायक, सचीन नायक, रानू चौबे? धंजू नायक, विजय बड़ाईक, राकेश सिंह, बिरू साहू? अनिल राम, टल्लू, मुन्ना नायक, शिव चरण नायक, दिलीप नायक, श्याम नायक, दिपक नायक,  डब्ल्यू महतो, प्रदीप नायक, रामू नायक, प्रमोद राय।

Leave a Reply