रांची , झारखण्ड | अगस्त | 16, 2019 ::
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 18 अगस्त दिन रविवार को दोपहर 11:30 बजे से 12:30 बजे तक मॉब लिंचिंग पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें कोतवाली डीएसपी श्री अजित कुमार विमल एवं पुलिस निरीक्षक सह सुखदेव नगर थाना प्रभारी श्री संजय कुमार विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे.
पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को मॉब लिंचिंग के दुष्परिणाम से संबंधित विशेष जानकारी एवं सलाह दी जाएगी.
संगोष्ठी के साथ ही पुलिस पब्लिक मीटिंग का आयोजन भी किया गया है जिसमे समाज के सभी युवा,बुजुर्ग एवं विशेषकर महिलाओं को आमंत्रित किया गया हैं जिसमे समाज के लोग अपने क्षेत्र में लॉ एंड आर्डर संबंधित किसी भी विषय/समस्या को पुलिस प्रशासन के समक्ष रखेंगे.