राची, झारखण्ड | अक्टूबर 29, 2024 ::
हटिया से कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है। वे गांव गांव का दौरा कर लोगों से मिल रहे हैं और कांग्रेस को वोट की अपील कर रहे हैं।आज उन्होंने पाली , प़डरा, चितरकोटा, तिगरा, बाजपुर,हिसरी,चौली, गुडू गांव का दौरा कर पदयात्रा और सभाएं की ।
टोनका टोली में वे बाबा कार्तिक उरांव जयंती जतरा में भी शामिल हुए।
जनसंपर्क कार्यक्रम में कुशल उरांव, बेलाल अंसारी,सोमा उरांव, सोमनाथ उरांव, संजय साहू, सुष्मिता तिर्की, पार्वती कुमारी, खुशबू ठाकुर, प्रदीप टोप्पो,कमरुल अंसारी, अतुल राज सहित काफी संख्या में कांग्रेस और झामुमो के कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।