रांची, झारखण्ड | जनवरी | 12, 2022 :: आज दिनांक 12 जनवरी 2022 को पूर्वाहन 11:00 बजे से राज्य योग केंद्र, पूर्वी जेल रोड, रांची परिसर में आयुष विभाग, झारखंड सरकार की तरफ से स्वामी विवेकानंद जयंती ( युवा दिवस ) के उपलक्ष्य में युवाओं के लिए योग प्रशिक्षण/ योग प्रदर्शन/ योग चित्रांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डॉ अर्चना कुमारी के द्वारा योग प्रशिक्षण सत्र लिया गया साथ ही राज्य योग केंद्र के योगाभ्यासीयों के द्वारा योग प्रदर्शन किया गया तथा युवाओं के द्वारा योग चित्रांकन में भाग लिया गया ।
कोविड-19 प्रोटोकोल के अनुरूप इस कार्यक्रम में मात्र 25 युवाओं की उपस्थिति रही। साथ ही इस कार्यक्रम में राज्यों केंद्र के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम से युवाओं में काफी उत्साह दिखा तथा उन्होंने आगे भी इस तरह के आयोजन करने का आग्रह किया