Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

मीडिया कप फुटबॉल 2022 : दूधिया रोशनी में होगा टीम गंगा और टीम दामोदर के बीच खिताबी मुकाबला

राची, झारखण्ड  | सितंबर  | 15, 2022 ::  मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम गंगा और टीम दामोदर ने जीत दर्ज करते हुए खिताबी मुकाबले में अपनी जगह सुरक्षित की।

गुरुवार को एथलेटिक्स प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम गंगा ने टीम मयूराक्षी को आसानी से 2-0 से हर फाइनल में जगह सुरक्षित की।

पहला हाफ काफी संघर्षपूर्ण रहा और दोनों ही टीमों को गोल करने में सफल नहीं हो पाई।

दूसरे हाफ के 20वें मिनट में समीर श्रृजन ने भुवनेश्वर के पास पर शानदार मैदानी गोल दाग गंगा को बढ़त दिलाई।

9 मिनट बाद ही प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा गोल करनेवाले राजेश सिंह ने संदीप नाग के पास पर गोलकीपर को चकमा देते हुए गेंद को पोस्ट में सरका गंगा की बढ़त दोगुनी कर दी।

राजेश सिंह का प्रतियोगिता में ये पांचवां गोल था।

मैच इसी स्कोर पर खत्म हुआ।

मैच में शानदार प्रदर्शन करनेवाले समीर श्रृजन मैन ऑफ द मैच चुने गए।

टीम दामोदर और टीम अजय के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला काफी आक्रामक तरीके से शुरू हुआ।

दोनों टीमों ने एक दूसरे के गोल पोस्ट पर शुरुआती दौर में ही कई हमले किए।

अजय के गोलकीपर शक्ति सिंह ने दो शानदार बचाव किए वही दामोदर के आसिफ नईम ने भी एक बचाव किया। मैच के 11वें मिनट में दामोदर के शंकर ठाकुर ने शानदार गोल दागते हुए टीम को बढ़त दिलाई।

मध्यांतर तक यही स्कोर रहा।

मध्यांतर के बाद दोनों ही टीमों ने आक्रामक खेल जारी रखा लेकिन किसी भी टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिल पाई।

मैदान पर खराब व्यवहार के लिए आसिफ नईम को पीला कार्ड दिखाया गया।

प्रतियोगिता के 14 मैचों के दौरान ये पहला मौका था जब किसी खिलाड़ी को पीला कार्ड दिखाया गया हो।

शंकर ठाकुर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

ये संयोग ही है कि 11 सितंबर से शुरू हुई मीडिया कप प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला भी टीम गंगा व टीम दामोदर के बीच खेला गया था और अब खिताबी मुकाबले में भी यही दोनों टीमें होंगी। खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।

सेमीफाइनल के मैन ऑफ द मैच

गंगा बनाम मयूराक्षी : समीर श्रृजन

दामोदर बनाम अजय : शंकर ठाकुर

* 17 सितंबर, शनिवार

खिताबी मुकाबला

शाम 7 बजे : गंगा vs दामोदर

 

Leave a Reply