रांची, झारखण्ड । जून | 12, 2017 :: झारखण्ड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के सदस्य मोराबादी मैदान में चाय पर खर्चा कार्यक्रम किया जिसमें आने जाने वालों को चाय पिलाया गया और कपडे पर GST का विरोध प्रकट किया। अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि एक कर धागे पे होना चाहिए जैसे पहले था, कपडे वाले इस व्यवस्था से व्यापार बंदी की और चले जायेंगे और देश में बड़ी संख्या में बेरोजगारी बढ़ेगी, 165 देशो में जहाँ GST लागू है वहां वस्त्र व्यापर पूरी तरह समाप्त हो चूका है और सिर्फ बड़े घराने ही मॉल कल्चर में व्यापार करते है, सिल्वा कर कपडे पहनने का रिवाज सिर्फ भारत में अभी चल रहा है जिस के भविष्य पर इस कर प्रणाली से खतरा होगा, और सिर्फ कॉर्पोरेट घराने ही व्यापार करेंगे छोटे और माध्यम वर्ग सामाप्त हो जायेंगे। कार्यक्रम में अमरचंद बैंगनी, प्रतिक मोर, कमल जैन, विक्रम खेतावत, गुरमीत सिंह, विकाश जैन, किशन अग्रवाल, आत्मा राम पोद्दार, दिलीप जैन, उमा शंकर कानोडिया, अमरजीत गिरधर, कमल शर्मा, नन्दलाल प्रसाद, ओम प्रकाश बरेजा, सत्यनारायण मंत्री, संजय साहा, मदन मुरारका, राजू गखर, लेखराज अरोरा, महेश बजाज, शशांक काठपाल, सर्वेश बजाज, रमेश गोयल, मनोज जैन, बिनोद बैंगनी, मनोज चौधरी, संतोष चौधरी।
संघ का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और वस्त्र व्यवसाय से GST हटाने की मांग की, साथ ही इसकी विसंगतियों पर भी चर्चा की गयी।
राज्यपाल महोदया ने कहा कि वो केंद्र सरकार को हमारी बात कहेंगी।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष प्रवीण लोहिया और पूर्व अध्यक्ष पंकज पोद्दार शामिल थे।
कल प्रातः 11 बजे ऊपर बाजार के महावीर चौक पर नुक्कड़ नाटक द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा।