रांची, झारखण्ड । जून | 12, 2017 :: किसान आत्महत्या, कांके बीडीओ गौतम कुमार सहित कई अधिकारी किसान के घर पहुचे। क्या था मामला पिठोरिया थाना क्षेत्र के समलबेडा में किसान कालेश्वर महतो ने शनिवार को घर पर ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली ,उसने एक सुसाइड नोट छोड़ है जिसमे लिखा है कि क्रेडिट कार्ड ,बैंक कर्ज और फसलो के नुकसान से परेशान हो कर वह यह कदम उठा रहा है।इसके लिए पुलिस घर के किसी भी सदस्य को परेशान न करे ।
