धनबाद, झारखण्ड | अक्टूबर | 04, 2018 :: धनबाद जिला फोटोग्राफर एंड ट्रेड एसोसिएशन, धनबाद द्वारा आज दिनांक 04/10/2018 को टी सीरीज कंपनी द्वारा वीडियो मिक्सिंग लैब एवं फोटोग्राफर से गाने के इस्तेमाल पर लाइसेंस एवं उसके ऐवज मे कॉपीराइट का हवाला देकर अवैध वसूली के विरुद्ध सभी फोटोग्राफर द्वारा रणधीर वर्मा चौक से शांतिपूर्ण मौन जुलूस के साथ जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया जिसमें वर्णित किया गया है कि जबतक टी सीरीज के अधिकारी एवं एसोसिएशन के बीच कोई सार्थक वार्ता नहीं होती है तबतक टी सीरीज कंपनी की ओर से किसी भी फोटोग्राफर को किसी भी प्रकार से परेशान या किसी भी तरह की मांग नहीं की जाएगी और न कोई कानूनी कार्यवाही की जाएगी. वरीय पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि ऐसी कोई परेशानी किसी भी फोटोग्राफर के साथ नहीं होगी और न किसी पर कोई कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
इस जुलूस में धनबाद जिला फोटोग्राफर्स एंड ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष – ओमप्रकाश अग्रवाल, सचिव – सुनील कुमार , झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेन्ट्रल के अध्यक्ष बापी घोषाल , भरत चावड़ा, रतन दे, अनिल साहू,रिपुदमन झा, रत्नेश कुमार ,रंजीत जायसवाल,सुबोध महाराज सहित तमाम फोटोग्राफर इसमें शामिल हुए.