Jharkhand
Breaking News झारखण्ड राजनीति

झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव में 64.23 प्रतिशत मतदान :: राजधानी रांची में 63.38 %

रांची, झारखण्ड | मई | 06, 2019 ::

5-कोडरमा में 65.70, 8-रांची में 63.38, 11- खूंटी में 65.22 और 14-हजारीबाग में 62.91 प्रतिशत हुआ मतदान

झारखंड में लोकसभा का दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न हुआ। (लोकसभा चुनाव 2019 का पांचवा चरण)

5-कोडरमा, 8-रांची, 11-खूंटी औऱ 14-हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए 64.23 प्रतिशत मतदान हुआ.

5-कोडरमा में 65.70, 8-रांची में 63.38, 11- खूंटी में 65.22 और 14-हजारीबाग में 62.91 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. श्री एल खियांग्ते, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संवावदाता सम्मेलन में बताया कि इन चार सीटों के हुए मतदान को लेकर कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ.
*====================*
*2014 और 2019 में हुए मतदान प्रतिशत का तुलनात्मक विवरण*
*====================*
*कुल 4 लोकसभा क्षेत्र 2014– 63.85% और 2019–64.23%*
*====================*
लोकसभा 2014 2019
5-कोड़रमा 62.51% 65.70%
8-रांची 63.68% 63.38%
11-खूंटी 66.34% 65.22%
14-हजारीबाग 63.69% 62.91%

प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय कुमार चौबे एवं डॉ अमिताभ कौशल और पुलिस महानिरीक्षक (अभियान)-सह राज्य पुलिस नोडल ऑफिसर श्री आशीष बत्रा उपस्थित थे

Leave a Reply