Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

नेतरहाट एवं पतरातु में योग एवं आयुष केन्द्र खोलने का प्रस्ताव

राची, झारखण्ड | मई | 15, 2023 :: वैद्य राजेश कोटेचा, सचिव, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में झारखण्ड राज्य के वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक कार्ययोजना की स्वीकृति हेतु आहुत बैठक विडियो कानफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।
इस बैठक में
अरूण कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड,
डा. भुवनेश प्रताप सिंह, अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड,
राजीव कुमार, परियोजना समन्वयक, आयुष तथा
डा. फजलुस समी, निदेशक आयुष
ने राज्य की ओर से भाग लिया।

अरूण कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव द्वारा भारत सरकार से नेतरहाट एवं पतरातु में योग एवं आयुष केन्द्र खोलने हेतु प्रस्ताव दिया गया।

झारखण्ड आयुष हेतु कुल 159.36 करोड़ की राशि की कुल चार नई योजनाओं सहित अठारह योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई।
विगत वर्ष भी भारत सरकार के द्वारा 50 शय्यायुक्त आयुष धन्वंतरि अस्पताल, राँची एवं पूर्वी सिंहभूम जिले तथा पाँच 10 शय्यायुक्त आयुष धन्वंतरि अस्पताल गुमला, पलामू, देवघर, दुमका एवं बोकारो जिले में स्वीकृत की गई। आयुष मंत्रालय का यह लक्ष्य है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक आयुष चिकित्सा पहुँचाने हेतु कुल 745 आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर खोलने के लक्ष्य के विरूद्ध 550 आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर खोले जा चुके है, शेष आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर सिंतबर, 2023 तक खोले जाएंगे।
अबतक भारत सरकार द्वारा झारखण्ड को कुल 185.38 करोड़ की राशि प्राप्त हुआ, जिसमें 141.17 करोड़ की राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रदान की गई।

 

Leave a Reply