Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

अंतरराष्ट्रीय ओपन सीटिंग बॉलीबॉल चैंपियनशिप में महिला वर्ग ने स्वर्ण एवं पुरुष वर्ग ने कांस्य पदक जीता

राची, झारखण्ड | मई | 15, 2023 :: नेपाल के काठमांडू में अंतर्राष्ट्रीय ओपन पैरा सीटिंग बॉलीबॉल चैंपियनशिप मैच का आयोजन 10 और 11 मई 2023 को की गई।
इस मैच में भारत के दोनों ही महिला – पुरुष वर्गों ने भाग लिया।
महिला वर्ग ने स्वर्ण पदक एवं पुरुष वर्ग में कांस्य पदक जीत दर्ज की।
नेशनल पैरालंपिक कमिटी, नेपाल के द्वारा प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
झारखंड पुरुष टीम से मुकेश कंचन , सनोज महतो, थॉमस हेम्ब्रोम ,

महिला टीम के, पुष्पा मिज, संजुक्ता एक्का,
ने बेहतरीन प्रदर्शन किया किया।
अंतरराष्ट्रीय ओपन सीटिंग बॉलीबॉल चैंपियनशिप की काफी तैयारी किया गया था ।
झारखंड वापस आने पर रांची रेलवे स्टेशन पर भव्य तरीके से स्वागत हुआ जिसमें झारखंड पाराओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राहुल मेहता , उपाध्यक्ष श्री पतरस तिर्की, बिहार सरकार के पूर्व राज्य नि:शक्त आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पीडब्ल्यूडी श्री हृदय यादव , ऑल इंडिया पीडब्ल्यूडी एसोसिएशन ऑफ पीडब्ल्यूडी सचिव श्री सुगंध नारायण प्रसाद, झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन की सचिव सरिता सिन्हा, झारखंड दिव्यांग पार्टी के अध्यक्ष डॉ शमशेर आलम राही, हुन्दुर के समाज सेवी सुरेन्द्र महतो, संजू कुमारी शिव रानी राजेंद्र महतो एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया ।

Leave a Reply