Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य पर बंगाली समुदाय द्वारा कई कार्यक्रम

राची, झारखण्ड  | फरवरी | 21, 2023 ::  अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष पर मंगलवार को बंगाली समुदाय द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l

लालपुर स्थित बांग्ला एकेडमी के प्रांगण में मातृभाषा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया l

वक्ताओं ने भाषा शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला l

शताब्दी प्राचीन यूनियन क्लब व लाइब्रेरी में भाषा दिवस के उपलक्ष पर बंगाली समुदाय के लोगों ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पण किया l

उसके बाद कविता एवं गीतो के माध्यम से शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया l

क्लब के सचिव श्वेतांक सेन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया l

bedatrayi सरकार, सुदिप्ता चक्रबर्ती, अरुंधति मुखर्जी , चैताली सरकार,piklu नंदी, डॉक्टर पंपा सेन विश्वास, अनुराधा घोष, वैशाखी pal और नीता भट्टाचार्य ने संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि दी l दूसरी ओर रीता डे, रथीन चटर्जी, बुलबुल सरकार, डॉ अरुण सरकार , मुक्ति मानसी, शिवानी मुखर्जी, सुपर्णा चटर्जी, ayona देवनाथ, मणिदीपा सरकार, अरुंधति मुखर्जी, करबी दत्ता और अरुणांशु बनर्जी ने काव्य पाठ कर इस दिन के महत्व पर अपना भाव प्रकट किया l कीबोर्ड पर सौरभ दे और तबला पर अशोक विश्वास ने संगत किया l कार्यक्रम का संचालन किया prabir दासगुप्ता ने l डॉ रत्ना राय ने इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला

Leave a Reply