Breaking News Latest News झारखण्ड

आई. ए. एस.क्लब में स्वामी मुक्तरथ जी के सान्निध्य में ” हास्य-विनोद योग ” का आयोजन

रांची, झारखण्ड | अक्टूबर | 19, 2019 :: आज दिनाँक 19 अक्टूबर 2019, शनिवार,पंडित दीनदयाल नगर स्थित आई.ए.एस.क्लब में स्वामी मुक्तरथ जी के सान्निध्य में ” हास्य-विनोद योग ” का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका एस. के. सत्पथी (सदस्य मानवाधिकार) जी का रहा और के. विद्यासागर तथा मनोज प्रसाद इसके सहयोगी रहे।
आज के तनाव भरी जिंदगी में हास्य-विनोद योग की आवश्यकता हर समाज में है।
यह पहले हुआ करता था, गाँव मे खास करके चौपड़ हुआ करता था, पर वर्तमान समय मे यह लगभग लुप्त ही हो गया ही। लोग एकत्रित होते थे और किसी व्यक्ति को कॉमेंट के लिए टॉरगेट किया जाता था, उस पर अनेकों छींटा-कशी, मजाक, भर्त्सना आदि से सब लोग हँसते-हँसते लोट-पोट हो जाया करते थे।
उसी योग को आज स्वामी मुक्तरथ जी ने पुनः उजागर किया। टॉरगेट में थे अशोक सिंह सेंगर।
इन्हें पहले तो खूब सम्मानित किया गया, स्वागत किया गया, रत्नों की माला पहनाई गई और फिर शुरू हुआ व्यंग्य, हाश्य, छीटा-कशी।
अनेकों प्रकार के शब्दों का प्रहार, लोग भूल गए अपने स्टेटस और खुद को।
हँसते-हँसते लोट-पोट।
यह कार्यक्रम एक घंटे का था और सभी आगन्तुक तनावमुक्त हो गये।

कर्नल एस.पी.गुप्ता और एस.के.सत्पथी तथा के. विद्यासागर स्वामी मुक्तरथ जी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किये।

अंत में खीचड़ी-चोखा, कढ़ी, मिठाई का भोज हुआ और इस कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Leave a Reply