Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने किया पौधरोपण

राची, झारखण्ड | जुलाई | 09, 2023 :: मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा ने पौधरोपण करवाया । यह पौधरोपण बड़ा तालाब के पास पार्क में किया गया । इसके अलावा ठाकुर गाँव की फैक्ट्री और काँके रोड़ में भी पौधरोपण किया गया। अध्यक्ष स्वेता भाला ने कहा बारिश का मोसम शुरू हो गया । पौधरोपण का अभी सही समय ह , शाखा शहर के हर छेत्र में ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाने की कोशिश कर रही है क्योंकि सब जानते है पेड़ है तो जीवन है ।
मानव जीवन है खतरे में
पर्यावरण सुरक्षा की है हमारी जिम्मेदारी

पेड़ लगाएंगे और पेड़ बचाएंगे
इसमें है हम सब की समझदारी

कार्यक्रम की संयोजिका निकिता जालान एवं रेखा रायेका ने बताया शाखा ने दो दिन में 645 पौधे लगाए । जिसमें तूलसी, बेल, गुलमोहर, नीम, आम, अमरूद, अशोक पौधे आदि थे । हमारी शाखा द्वारा लगाए गए पौधे की कुल संख्या 850 हो गई । कई तरह के फलदार और ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाये गये।
मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने कहा पौधारोपण में शाखा की बहनो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । आने वाले दिनों में शाखा पौधारोपण का कार्य जारी रखेगी । मोके पर अध्यक्ष स्वेता भाला कोषाध्यक्ष मोनिका टेक्रीवल पर्यावरण संयोजिका निकिता जालान रेखा रायेका रोज़ी खंडेलवाल,स्मिता अग्रवाल, शशि बँका ,राधा ड्रोलिया ,शुभा अग्रवाल उपस्थित थी ।

Leave a Reply