रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 02, 2017 :: गांधी जयंती के अवसर पर छोटानागपुर लॉ कॉलेज नामकोम के तत्वावधान में स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया।
इसकी शुरुआत लॉ कॉलेज कैंपस से की गई। इसके बाद अभियान में जुटे शिक्षकों और छात्रों की टोली नामकोम थाना, बरगवां गांव और आसपास के गांवों का दौरा कर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान लोगो के बीच डस्ट बीन सहित स्वच्छ्ता अभियान से जुड़े कई सामानों का भी वितरण किया गया। अभियान में कॉलेज के प्राचार्य डॉ पंकज चतुर्वेदी, प्रो आनंद गांधी बिलुंग, डॉ जी ऐ विकिंग, पी मुखर्जी, अरविंद झा, मो शकील, राहुल देव, डॉ बिपिन आदि शामिल हुए।