Breaking News Latest News राष्ट्रीय

रोहतक : धर्म हमारे जीवन का आधार स्तंभ होता है : श्रीमद् काशी जगतगुरु डॉक्टर चंद्रशेखर शिवाचार्य 

रोहतक, 22 फरवरी। धर्म हमारे जीवन का आधार स्तंभ होता है जीवन के सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र का अपना धर्म होना चाहिए धर्म को ही जीवन का मूल आधार माना गया है
उक्त उद्गार सनसिटी के मकान नंबर 42 में श्रीमद् काशी जगतगुरु डॉक्टर चंद्रशेखर शिवाचार्य ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि धर्म का अर्थ सामान्यतः हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आदि से लगाया जाता है जबकि धर्म का अर्थ मानवीय आचरण से होता है जिसमें 10 तत्व है जिनमें सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य, आचोरी, दया, क्षमा, दान, पूजा, जप और ध्यान प्रमुख है
डॉ शिवाचार्य ने आगे कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में धर्म के सभी तत्वों को आचरण समाहित नहीं कर पाए तो उसे कम से कम एक दो नियमों को जरूरत अपनाना चाहिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी अपने जीवन में सत्य और अहिंसा का पालन किया वह नित्य प्रार्थना जरूर करते थे
जगतगुरु ने आगे कहा कि प्रार्थना अपने आराध्य से जुड़ने का एक माध्यम है प्रार्थना, ध्यान, पूजा और दया भाव से भी हम परमात्मा से जुड़ते हैं आराध्या से जुड़ने से मनुष्य के मन में प्रेम उत्पन्न होता है प्रेम से ही हमारे मन में वसुदेव कुटुंबकम का भाव जागृत होता है
डॉ शिव आचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे सभी ऋषि-मुनि और संत सदैव परमात्मा से जुड़ कर मानव कल्याण चाहते थे धर्म से ही विश्व में शांति स्थापित होगी यही हमारी कामना है सभी धर्मों का आधार मानवता है सभी मनुष्य आपस में प्रेम पूर्वक रहे यही धर्म है
डॉ चंद्रशेखर शिवाचार्य ने शिव उपासना की नई पद्धति के संदर्भ में बताया कि वीर शैव परंपरा से हम अपने शरीर पर इष्टलिंग धारण करते हैं इष्टर्लिंग को हथेली पर रखकर आराधना की जाती है श्री सिद्धांत शिखामणि नमक धर्म ग्रंथ जो देश विदेश की 20 भाषाओं में अनुवादित किया गया जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था पूजा की यह पद्धति 7000 वर्ष पुरानी है
इस अवसर पर हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक कुलदीप अहलावत के निवास पर आयोजित धर्म सभा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जगद्गुरु डॉक्टर चंद्रशेखर शिवाचार्य के आशीर्वाद लिया इनमें प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार कृष्ण लाल पंवार प्रख्यात उद्योगपति वेद गोयल भाजपा नेत्री एवं नगर निगम की पूर्व में रंग डाला महंत गोपाल दास आचार्य राम कुमार सेवानिवृत्त अधिकारी सुभाष शर्मा प्रोफेसर राजेश भारद्वाज डॉ सुभाष सिसोदिया सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

Leave a Reply