रांची, झारखण्ड | मई | 11, 2019 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन डोरंडा के तत्वाधान में दिनांक 12 मई 2019 रविवार को मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | इस अवसर पर डोरंडा काली मंदिर रोड स्थित डोरंडा कन्या पाठशाला प्रांगन में माताओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है | प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से शुरू होगी | जिसमे माताओं के बीच मोस्ट क्रिएटिव माँ की प्रतियोगिता होगी | इसके बाद माताओं की सिंगिंग एंड डांसिंग दिवा एंड बेस्ट ड्रेस्ड प्रतियोगिता होगी | साथ ही साथ माताओं को अपने बच्चों के साथ रैंप पे उतरने का अवसर प्राप्त होगा एवं बेस्ट माँ का ख़िताब दिया जायेगा | सभी वीजेताओं को क्राउन से पुरस्कृत किया जायेगा | साथ ही साथ प्रायोजकों द्वारा उपहार दिए जायेंगे | दोपहर 1:30 में पुरुस्कार वितरण किया जायेगा |
इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्रीमती रिंकू भक्त, विनर क्लासिक मिस्सेज इंडिया 2017 की विजेता एवं श्रीमती रश्मि प्रसाद, निदेशक संतोष कॉलेज ऑफ़ टीचर ट्रेनिंग उपस्थित रहेंगी |
कार्यक्रम विवरण
10:00 am : क्रिएटिव माँ कांटेस्ट
11:30 am : सिंगिंग, डांसिंग एंड रैंप वाक
12:30 pm : कलाकृति के छात्रों द्वारा कार्यक्रम
1:30 pm : पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम