Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

आठ दिवसीय महेश नवमी महोत्सव : माहेश्वरी भवन से निकाली गई शोभायात्रा

राची, झारखण्ड | मई | 29, 2023 ::

राँची (झारखंड) में आठ दिवसीय महेश नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया

विक्रम संवत्-२०८० ज्येष्ठ शुल्क नवमी
२९ मई दिन सोमवार वंशोत्पति दिवस के अवसर प्रातः 7 बजे प्रभातफेरी शोभायात्रा माहेश्वरी भवन से निकाली गई।
शोभा यात्रा राँची शहर के विभिन्न मार्गों से होकर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आरती के पश्चात समाप्त हुई।
मुकेश काबरा, मनोज काबरा, मनोज कल्याणी, विभोर डागा, संजय काबरा आदि भजन गायकों के साथ भजन कीर्तन एवं भगवान महेश के जयकारे लगाती हुई, शोभायात्रा का स्वागत मार्ग में पड़ने वाले समाज बंधुओं ने अपने अपने घरों के आगे किया।
शोभायात्रा में ट्रेक्टर में विराजमान भगवान महेश की विशाल प्रतिमा की आरती पूजन किया।
शोभायात्रा में बहुत बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
समाज के श्रीअरविंद सोमानी सपत्नीक और श्री महेश भाला सपत्नीक समाज द्वारा स्थापित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर स्थित शिवालय में भगवान महेश का रुद्राभिषेक एवं हवन किया । शोभायात्रा के पश्चात प्रसाद स्वरूप अल्पाहार की व्यवस्थाकी गई थी।

शोभायात्रा में प्रदेश अध्यक्ष श्रीराज कुमार मारु,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री शिव शंकर साबू,प्रदेश सहमंत्री श्रीअनिल कुमार साबू,प्रदेश महिला समिति सचिव श्रीमती संगीता चितलांगिया,सभा अध्यक्ष श्री किशन कुमार साबू,सचिव श्री नरेन्द्र लाखोटिया,महिला समिति अध्यक्षा श्रीमती भारती चितलांगिया,सचिव श्रीमती बिमला फलौड़, युवा संगठन अध्यक्ष श्री विनय मंत्री,सचिव हेमंत माहेश्वरी,मनमोहन मोहता ,बंसत लाखोटिया,चेम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री,पूर्व अध्यक्ष दीपक मारु,परेश गट्टानी, जयकिशन गट्टानी,बजरंग लाल सोमानी,पवन मंत्री, उमाशंकर पेड़ीवाल, हर्षित चितलांगिया, प्रभात साबू , राजेश सोमानी, श्याम बिहानी ,विपीन भाला, दिनेश काबरा,अशोक साबू,अमित मालपानी, राजा मालपानी,हिमांशु चितलांगिया,अंकित काबरा, धीरेंद्र राठी, महिला महेश नवमी संयोजक निधि बिहानी, कुमुद लखोटिया के साथ सुमन चितलांगिया,रेनू फलोर,विजयश्री साबू,शिखा बिड़ला, शशि डागा, अनीता साबू, विनीता बिहानी, रंजू मालपानी, सीमा मालपानी,ममता डागा,उषा डागा,शारदा लड्डा, रेखा माहेश्वरी, सरोज राठी मनीषा साबू,सुमन बाहेती, रितिका सारडा, सरिता चितलांगिया, सरिता लखोटिया,रेखा कल्याणी,सरला चितलांगिया,विनीता चितलांगिया, अंजना गट्टानी,मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी के साथ समाज के सभी सदस्य का योगदान रहा |

श्रीमती स्वेता माहेश्वरी द्वारा देर शाम माहेश्वरी भवन में ज़िन्दगी के चौरास्ते के कार्यक्रम में ओडियो विजुअल के माध्यम से वैवाहिक जीवन के बाद भी होने वाले प्रेम संबंध एवं विवाह बिछेद जैसे विषय को कहानी के माध्यम से समाज जनों के विचार एवं उसका समाजिक समाधान बताया गया।

Leave a Reply