Breaking News Latest News झारखण्ड

युवा सुरक्षा वाहिनी की बैठक :: दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर विचार विमर्श

राची, झारखण्ड  | सितंबर  | 25, 2022 ::  आज दिनांक 25/9/ 20220 को” युवा सुरक्षा वाहिनी “की बैठक । लाइन टैंक रोड स्थित पुलिस बैंक्वेट में हुई । बैठक की अध्यक्षता” युवा सुरक्षा वाहिनी” के अध्यक्ष ओम वर्मा ने की । बैठक का संचालन विकी वर्मा एवं सुमित कोहरा ने की । बैठक में वर्ष 2022 की दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर विचार विमर्श किया गया पूजा के दौरान होने वाले सभी बिंदु पर विचार किया गया एवं पूरे राज्य भर में सभी पूजा पंडाल पुरे पारम्परिक विधि विधान से माँ दुर्गा की आराधना कर पूजा करने की अपील की ।
“युवा सुरक्षा वाहिनी” के 200 volunteer दुर्गा पूजा के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन के साथ मिलकर कदम से कदम मिलाकर दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालू की सेवा हेतु सहायता शिविर फिरायला चौक में लगाया जाएगा एवं मेडिकल कैंप , तथा खोया पाया कार्ड भी वितरण किया जाएगा ।
साथ ही वर्ष 2022 दुर्गा पूजा महोत्सव के सफल संचालन हेतु रांची महानगर कमिटी का विस्तार किया गया जो इस प्रकार है:_
अध्यक्ष: _ सागर वर्मा
कार्यकारी अध्यक्ष:_ पीयूष सिंह
महासचिव :_ कर्ण सिंह
वरीय उपाध्यक्ष :_ मोहित रजक , शिवराज ,हर्ष कुमार, अमित कुमार,
उपाध्यक्ष:_ रवि, सागर,बिट्टू, राजू
सचिव:_ नमन भारतीय , विकास,
कोषाध्यक्ष:_सौरभ
प्रचार मंत्री:_ सूरज कुमार
मंच प्रभारी:_संतोष,प्रशांत

बैठक के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया
बैठक में मुख्य रुप से ओम वर्मा,, बंटी यादव , विक्की वर्मा ,सुमित लोहरा , अरविंद सेठ,चंकी सोनी, अमित कुमार,हर्ष कुमार,आकाश राणा, अरविंद शुभम ,सतीश ,सत्यम,सागर अभिषेक ,पर्यान्शु ,विकाश ,प्रिंस , इत्यादि उपस्तिथ थे ।

Leave a Reply