राँची, झारखण्ड | सितम्बर | 23, 2018 :: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीच रास्ते अपना काफिला रोककर आंगनबाड़ी और सहिया बहनों से मुलाकात की। सहिया बहनों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी का स्थानीय गीत से स्वागत किया। आंगनबाड़ी दीदीयों से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी ने पोषण माह के बारे में जानकारी ली। साथ ही ये भी पूछा कि किस तरह के पौष्टिक भोजन को लेकर वो जागरुकता फैलाती हैं।प्रधानमंत्री जी ने सहिया बहनों के प्रयासों की तारीफ करते हुए उनसे भी संवाद किया।
