Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय वीडियो

योग के सरल आसनो से भी डिप्रेशन के मरीजो पर बहुत अच्छा असर पड़ा है :: स्वामी मुक्तरथ

 

योग की चर्चा होते ही सहसा मुंगेर वाले उस विश्व योग पीठ (बिहार योग विद्यालय)
की याद ताजी हो जाती है जहाँ से 19 वीं शताब्दी में योग पूरे विश्व मे अपना स्थान जमा चुका था। क्या अरब, क्या अमेरिका, क्या यूरोप, क्या आस्ट्रेलिया कोई देश नहीं था जहां योग विद्यालय के संस्थापक स्वामी सत्यानन्द सरस्वती जी ना पहुंचे हों,
” नाशा ” के वैज्ञानिक हों या चिकित्सा क्षेत्र में शोध करने वाले वैज्ञानिक हों, या मानवीय मस्तिष्क, चक्र, कुण्डलिनी ऊर्जा या आध्यात्मिक क्रांति स्थल हर जगह योग के द्वारा शोध स्वामी सत्यानन्द सरस्वती के मार्गदर्शन में हुआ।
वहीं मुंगेर के एक साधक का 21 वर्ष पहले राँची आगमन हुआ जिन्होंने राँची में लगातार योग पर प्रयोग, जेलों में,चिकित्सा के क्षेत्र में,मनो चिकित्सा के क्षेत्र में,विद्यालयों में, पुलिस बटालियन में करते आ रहे हैं और राँची में खास लोकप्रिय हैं उनका नाम है स्वामी मुक्तरथ।
इन्होंने अपने जीवन को ही योग में समर्पित कर दिया है।
उनके विचारों को सुनें ,,,,,,,,,,.

Report : Jagdish Singh
Camera and Technical Head : Amanprit Singh
Program Co ordinator : Jagdiah Singh and Amanprit Singh

Leave a Reply