President ram nath kovind worshipped in baba mandir of deoghar
Breaking News Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय

देवघर :: माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने बाबा मंदिर में षोड्शोपचार विधि से पूजा अर्चना की

President ram nath kovind worshipped in baba mandir of deoghar

देवघर , झारखण्ड | फरवरी | 29, 2020 ::

माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने देवघर में बाबा मंदिर पहुँचकर देश की सुख-समृद्धि की कामना बाबा बैद्यनाथ से की।
इस अवसर पर माननीय राष्ट्रपति के साथ माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू उपस्थित थी।
षोड्शोपचार विधि के द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना पुरोहितों द्वारा कराई गई।
पूजा के उपरांत माननीय राष्ट्रपति को देवघर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह समर्पित कर अभिनंदन किया गया।

President ram nath kovind worshipped in baba mandir of deoghar

 

*बाबाधाम आने वाले तीसरे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद देवघर आने वाले तीसरे राष्ट्रपति हैं। इससे पहले देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद तथा दो बार बतौर राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर चुके है।

*माननीय राष्ट्रपति के आगमन को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था

माननीय राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरे शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था की गयी थी। पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं की गयी थी। यातायात को सुगम बनाने तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में रूट डायवर्जन भी किये गए थे।
कई स्थानों पर ड्रॉप गेट तथा बेरियर भी लगाया गया था। इसके साथ हीं पहुँच पथ पर स्लाइडिंग बेरियर भी लगाया गया था। एयरपोर्ट से सर्किट हाउस व मंदिर तक ऊंचे भवनों पर सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गए थे, ताकि असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। जगह-जगह पर सुरक्षा बल के जवान को तैनात किये गए थे।

मौके पर कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख, संथाल परगना आयुक्त श्री अरविंद कुमार, संथाल परगना पुलिस उपमहानिरक्षक श्री राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय, पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह मौजूद थे ।

Leave a Reply