रांची, झारखण्ड | फरवरी | 02, 2019 :: जेसीआई रांची ने 2 फरवरी को एकता व अखंडता दिवस के रूप में मनाया।
संस्था के प्रवक्ता जेसी मयंक अग्रवाल ने बताया की सदस्यों ने 8 स्कूलों यथा सरला बिरला पब्लिक स्कूल ,डी ए वी बरियातू ,बिशप वेस्टकोट बॉयज स्कूल , श्री रानी सती विद्यालय , संत ज़ेवियर्स , सरस्वती शिशु मंदिर ,संत माइकल , शारदा ग्लोबल स्कूल के बच्चो को ईमानदारी,समाज सत्यवादिता,अच्छे चरित्र, नैतिकता के लिए शपथ दिलायी।
सभी स्कूलों के प्राचार्य ने कार्यक्रम को सराहा तथा संस्था की तरफ से जरूरतमंद
बच्चो को पूर्व में दी गयी छात्रवृति के लिए धन्यवाद् दिया। कार्यक्रम का
संचालन जेसी विक्रम कुमार , जेसी निशान्त मोदी एवं जेसीरेट सूची जैन ने किया। कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष अभिनव मंत्री, अनंत जैन ,सदस्य पंकज साबू, निखिल मोदी , पुनीत धाँधनीय ,गौरव माहेश्वरी, निशान्त मोदी , विक्रम कुमार , मोहित वर्मा , नटवर बाज़ोरिया , सौरभ जलान , अंकित मोदी , अक्षत आनंद , रौनक़ जैन , रवि आनन्द , वैभव जैन , निखिल पोद्दर , सिद्दरथ जयसवाल , महिला विंग की अध्यक्ष दीपा बंका, मेघा चौधरी, आशा पोद्दर , सूची जैन , कंचन माहेश्वरी , नीलम जैन आदि उपस्तिथ थे ।