रांची, झारखण्ड | मई | 06, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज ने आज मतदान के दिन शारीरिक रूप से असहाय लोगो के लिए मतदान केंद्र तक ले जाने एवं ले आने के लिए निःशुल्क इ-रिक्शा उपलब्ध कराया.
समाज द्वारा चलने में असमर्थ एवम अस्वस्थ 120 लोगों को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान स्थल तक ले जाकर वापस उनके घर तक सकुशल पहुँचाया गया.जरूरतमंद लोगों के लिए समाज के वेद प्रकाश मिढ़ा,लक्ष्मण दास मिढ़ा एवं किशोरी पपनेजा ने सक्रिय भूमिका निभाकर अभियान को सफल बनाया.