Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

राष्ट्रीय खेल दिवस :: झारखंड मलखंब अकादमी द्वारा पोल मलखंब पर पिरामिड का प्रदर्शन

राची, झारखण्ड | अगस्त | 29, 2023 ::

राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभ अवसर पर झारखंड मलखंब अकादमी के साथ छात्र -छात्रों के द्वारा आज बंगीय सांस्कृतिक परिषद विधालय, सेक्टर-2, धुर्वा, रांची के प्रांगण में पोल, रोप, हैंगिंग मलखंब एवं पिरामिड का शानदार प्रदर्शन किया गया।
पिरामिड पर राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुशिखा कुमारी , साक्षी कुमारी , आरुषि कुमारी , हंसिका कुमारी , शिवा कुमार , निखिल कुमार ,शुभम कुमार ,शिवम नायक , रोहण कुमार , रितिका कुमारी, सोनाली कुमारी , चन्दन कुमारी ने पिरामिड का शानदार प्रदर्शन किया, जबकि पोल मलखंब पर निखिल कुमार प्रथम,शिवा कुमार द्वितीय,रोहण कुमार ने तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग ने रोप मलखंब में अनुशिखा कुमारी प्रथम , आरुषि कुमारी द्वितीय , साक्षी कुमारी तृतीय स्थान पर रही।
हैंगिंग मलखंब में राकेश नायक प्रथम , आदित्य कच्छप द्वितीय , रणवीर कुमार दास ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। रितिका कुमारी, अनुराधा कुमारी , सोनाली कुमारी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
आज विजेता सभी खिलाड़ियों को झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के महासचिव अजय झा , राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार, सुभाष गांगुली, संजय कुमार, सरिता कुमारी ने शानदार प्रदर्शन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply