राची, झारखण्ड | मई | 25, 2024 ::
लोकसभा के चुनाव के इस महापर्व में रांची माहेश्वरी समाज के मतदाताओं विशेष कर युवा मतदाताओं और इनमें भी ऐसे युवा विद्यार्थी जो रांची से बाहर रहकर पढ़ते हैं और जिन्हें प्रथम बार मतदान देने की योग्यता प्राप्त हुई है इनमें विशेष उत्साह देखा गया। 25 युवा विद्यार्थी मतदाता विशेष रूप से इस मतदान में अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए 25 मई को रांची में आकर मतदान किया। राष्ट्रीय हित में अपने राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन करने की परंपरा युवाओं में देश के भविष्य के विकास के लिए एक नई उत्साह दिखाती है।
कुछ युवा विद्यार्थी तो रिजर्वेशन नहीं मिलने की वजह से रांची नहीं आ सके। रांची माहेश्वरी समाज के दिन युवा विद्यार्थियों ने विशेष रूप से इस दिन के लिए बाहर से आकर अपने मतों का प्रयोग किया उनके नाम हैं प्रत्यूष चितलांगिया, शिवांश साबू, रिद्धि चितलांगिया नंदिनी साबू गुन माहेश्वरी ,अतुल शारदा ,उज्जवल साबू ,ऋतिक मारू ,निखिल माहेश्वरी ,यश साबू ,सक्षम काबरा, सर्वेश साबू ,अभिनव भाला ,प्रथम भाला ,ऋषभ कांकाणी संप्रति माहेश्वरी ,आदेश सोमानी, राघव बिड़ला, समीक्षा सोडाणी ,मंथन माहेश्वरी ,प्रियांशु चितलांगिया, अभिनव कल्याणी, मुस्कान बोडा एवं खुशी बोडा।