Free cataracts operation from 16th of January to 15th of april in khunti
Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके लाइफस्टाइल

निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन 15 अप्रैल 2020 तक खूंटी में

Free cataracts operation from 16th of January to 15th of april in khuntiरांची, झारखण्ड | जनवरी | 17, 2020 :: आज ग्रीन होराइजन होटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस प्रेस वार्ता में रांची के सांसद संजय सेठ चंद्रकांत राय प त प्रवीण भाई बशानी विशेष रूप से उपस्थित थे रांची के सांसद संजय सेठ ने बताया श्री रणछोड़ दास जी बापू चैरिटेबल हॉस्पिटल राजकोट गुजरात के सौजन्य से तथा सांसद संजय सेठ के प्रयास से रांची लोकसभा के तहत 10 हजार लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा मोतियाबिंद ऑपरेशन के साथ मरीजों को निशुल्क दवाई काला चश्मा भोजन एवं एक कंबल मुफ्त में दिया जाएगा साथ ही साथ जो मरीज हॉस्पिटल तक अपने खर्च पर आते हैं उसे आने जाने का भाड़ा भी ट्रस्ट द्वारा दिया जाएगा साथ ही रांची लोकसभा के सभी प्रखंडों में निशुल्क जांच शिविर लगे लगाई जाएगी और जांच के उपरांत जिस भी मरीज का ऑपरेशन होना है उसको संस्था के द्वारा बस से लाना ले जाना किया जाएगा यह ऑपरेशन आधुनिक फेको मशीन द्वारा किया जाएगा तथा सॉफ्टलेंस लगाया जाएगा यह ऑपरेशन बिना टांके का किया जाएगा ऑपरेशन गुजरात के जाने-माने नेत्र डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा ऑपरेशन खूंटी में 16 जनवरी 2020 से 15 अप्रैल 2020 तक आयोजित की गई है अप्रैल तक दस हजार ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है उसके बाद भी अगर संख्या बढ़ेगी तो अक्टूबर में पुनः कैंप लगाकर ऑपरेशन किया जाएगा पूरे 1 साल में 25000 लोगों का ऑपरेशन करने का लक्ष्य सांसद संजय सेठ द्वारा रखा गया है जो भी लोग ऑपरेशन कराना चाहते हैं वे सांसद के समाधान केंद्र पर अपना नाम लिखवा सकते हैं मरीज को अपने साथ सिर्फ आधार कार्ड पहचान पत्र के रूप में लेकर आना है ट्रस्ट के द्वारा हर साल देश के विभिन्न जगह पर तीन लाख मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाता है ट्रस्ट का मुख्य उद्देश गरीब और जरूरतमंद लोग जिसे मोतियाबिंद हुआ है जिसके पास इलाज कराने के पैसे नहीं होते हैं जो पूरी जिंदगी अंधापन में जीने को विवश होते हैं ऐसे लोगों को संस्था द्वारा निशुल्क ऑपरेशन करा कर नई जिंदगी देने का काम संस्था द्वारा किया जा रहा है संस्था द्वारा 1967 से अभी तक 50 लाख लोगों को आंखों की रोशनी दे चुकी है सांसद ने रांची की जनता से अपील करते हुए कहा ऐसे जो भी लोग हैं वह सीधा मुझसे संपर्क करें या फिर सांसद कार्यालय में संपर्क कर चिकित्सा का लाभ उठाएं
यह जानकारी सांसद प्रेस प्रतिनिधि संजय पोद्दार ने दी

Leave a Reply