रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 13, 2017 :: एक्सपो उत्सव 2017, 15 से 19 सितम्बर मोराबादी मैदान में लगने वाला है। और इसके प्रचार के लिए जेसीआई रांची के सदस्यों ने एक बाइक रैली निकाली।
रैली का उद्घाटन ट्रैफिक एस.पी संजय रंजन सिंह ने झंडा दिखा कर किया. बाइक पर सवार 50 से अधिक सदस्य एक्सपो के बैनर लिए पुरे शहर में प्रचार करते दिखे। यह रैली मोराबादी मैदान से शुरू होकर सर्कुलर रोड, डंगराटोली, कांटाटोली, सुजाता चौक, ओवर-ब्रिज, हीनू चौक, कचहरी रोड, रतु रोड, कांके रोड से होते हुए मोराबादी मैदान में ख़त्म हुई। सदस्यों ने जेसीआई की टी-शर्ट पहनकर तथा ट्रैफिक नियम को ध्यान में रखते हुए हेलमेट पहनकर रैली निकाली। साथ ही सदस्यों ने एक्सपो में आयोजित होने वाली सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताओं जैसे वौइस् ऑफ़ एक्सपो, डॉग शो, मिस्टर & मिस एक्सपो, डांस और पेंटिंग कम्पटीशन,फैशन शो तथा मिड नाईट बाजार की जानकारी के लिए पम्पलेट लोगो में बाटे।
सदस्यों का एक्सपो के प्रती उत्साह उनके कार्यो से लगाया जा सकता हैं। पुरे शहर में एक्सपो के विज्ञापन बैनर एवं होर्डिंग, सिनेमा घर, रेडियो, रोड शो में देखने को मिल रहे हैं।
इस बार संस्था ने शनिवार की रात मिड-नाईट बाजार लगाने वाली है जिसके लिए उन्होंने खास तैयारी भी हैं।
रैली में अभिनव मंत्री,निखिल मोदी,नवीन बजाज ,’सौरभ साह ,सिद्दार्थ जयस्वाल , बिपिन भाला , राकेश जैन ,अभिषेक खिरवाल ,आदि मौजूद थे .
‘साथ ही राँची बाइकर्स से आरिफ मोहम्मद अपने 15 सदस्यो के साथ रैली में सम्मिलित हुए।