Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

सुजानगढ-राजस्थान :: अणुव्रत काव्यधारा के पोस्टर का हुआ विमोचन 

सुजानगढ-राजस्थान | फरवरी  | 02, 2022 :: अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में आगामी महत्वपूर्ण आयोजन अणुव्रत काव्य धारा के पोस्टर का विमोचन अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण के पावन सान्निध्य में  तेरापंथ भवन सभागार में हुआ।इस अवसर पर अणुविभा के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह दुगड ने कहा कि आचार्य प्रवर के मंगलपाठ से शुभारम्भ यह काव्यधारा ओनलाईन व ऑफलाइन दोनो रूप में आयोजन होगा।महामंत्री भीकमचंद सुराणा ने बताया कि इसका उद्देश्य देशभर में फैली सेकडों समितियों के माध्यम से अणुव्रत के सिद्धांतों को कविताओं द्वारा जन जन तक पहुंचाना हैं ।काव्य धारा की राष्ट्रीय संयोजक डॉ. कुसुम लुनिया ने बताया कि 74 वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के आह्वान पर राष्ट्रीय, प्रादेशिक व आंचलिक स्तर पर अणुव्रत काव्यधारा का आयोजन अणुविभा के फेसबुक पेजपर भी लाइव होगा। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष महेश तँवर ने बताया इस अवसर पर आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में अणुव्रत के प्रभारी मुनिश्री मनन कुमार जी के मार्गदर्शन में अणुव्रत समिति सुजानगढ की सशक्त टीम में नवउर्जा का संचार हुआ है।
श्री भीकम सुराना ने सुजानगढ समिति के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि अणुव्रत समाज के नैतिक उत्थान का उपक्रम हैं। अणुव्रत समिति के संरक्षक निर्मल कोठारी ने अणुव्रत समिति के क्रियाकलापों की जानकारी दी।इस अवसर पर अणुव्रत शिक्षक संसद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तनसुख बैद, अणुविभा सदस्य चाडवास के डॉ. धनपत लूणिया , लाडनू समिति अध्यक्ष श्री शान्तिलाल बैद,बीदासर अध्यक्ष संम्पतमल बैद,साहित्य अकादमी से पुरस्कृत साहित्यकार डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा, पूर्व अध्यक्ष सांवरमल जालान, अरविन्द जालान, पार्षद डॉ. शर्मिला सोनी, डॉ. योगिता सक्सेना , इशाक चौधरी,गजानंद गुर्जर, डॉ. पूजा धर्मेंद्र फुलफगर सहित महिलाशक्ति व युवावर्ग की विशेष सहभागिता रही।

Leave a Reply