रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 05, 2017 :: झारखंड सेपक टकरा एसोसिएशन के द्वारा सिल्ली स्थित कस्तूरबा विद्यालय में सेपक टकरा का प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया।
सेपक टकरा भारत सरकार के वरीयता खेलो की सूची में शामिल एवम राष्ट्रीय खेलो का इवेंट है।
इसकी जानकारी देते हुए झारखंड सेपक टकरा के चेयरमैन दीपक कुमार भरथुआर ने बताया कि झारखंड के खिलाड़ियों की नैसर्गिक प्रतिभा के विकास करने का कार्य उनकी संस्था के द्वारा किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर विद्यालय की वार्डन रजनी कुमारी , परमेश्वरी, सिल्ली सेपक टकरा के संयोजक वाहिद अली, कोच विजय किस्पोट्टा,गोपाल मुंडा आदि उपस्थित थे