दिल्ली | नवम्बर | 06, 2021 :: देश की राजधानी दिल्ली एवं अन्य शहरों में दिवाली में बाद लगातार दूसरे दिन भी प्रदूषण का स्तर बढ़ा रहा। सुबह के ९ बजे से १० बजे अमूनन विजिबिलिटी काफी अच्छी हो जाती है परन्तु आज दिवाली में बाद दूसरे दिन भी प्रदूषण के चलते विजिबिलिटी बहुत कम रही। यमुना के आसपास एवं अक्षरधाम पर भी तस्वीर खींचने पर यह साफ़ दिखाई दिया।
आँखों में जलन एवं गले में खराश तो अब दिल्ली वालो के लिए रोजमर्रा की बात हो गयी है। ऐसे में लोगो के स्वस्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा ये चिंता का विषय जितना सरकार के लिए है, उतना ही देश के नागरिकों के लिए भी है। देश के नागरिकों का कर्त्तव्य बन जाता है कि जैसा कि सरकार द्वारा निर्देशित किआ जाता है उसका पालन करें। ना कि सिर्फ प्रदूषण स्तर को काम करने के लिए अपितु अपने आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा वातावरण देने के लिए भी। जिससे आने वाली पीढ़ी कई खतरनाक बीमारियों से बच सके तथा अच्छी जलवायु में सांस ले सकें।।।