रांची, झारखण्ड | मई | 18, 2019 :: वाई बी एन पब्लिक स्कूल धुर्वा, पंचमुखी मंदिर, रांची में चल रहे समर कैंप में कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स, डोरंडा के द्वरा बच्चों में सृजनात्मक क्षमता के विकास हेतु कलात्मक चीज़े बनाना सिखाई जा रही है |
इस कैंप में विद्यालय के 5 वर्ष से 14 वर्ष के लगभग 100 बच्चे भाग ले रहे हैं | एक हफ्ते तक चलने वाले कैंप में बच्चे बिभिन्न कलाकृतियों का निर्माण करना सीखेंगे | दो वर्गों में विभाजित शिविर में आज बच्चों ने कलाकृति के शिक्षकों के द्वारा छोटे बच्चों को पेपर लैंटर्न एवं अन्य छात्रों को फैब्रिक पेंट के द्वारा बंधेज तकनीक द्वारा कपडे को बिविन्न रूप देने का प्रशिक्षण दिया गया |
इसके अलावा सभी को डांस और जुम्बा का प्रशिक्षण विख्यात ट्रेनर विजय कुमार के के द्वारा दिया गया एवं अन्य मनोरंजक कर्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ बच्चों ने जम कर मस्ती की |
इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं चित्रकार धनंजय कुमार ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में सृजनात्मक क्षमता के साथ साथ सर्वांगीण विकास में मदत मिलती है साथ ही साथ बच्चों को उनके रूचि को समझने का अवसर मिलता है |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने विद्यालय के ओर से प्राचार्य समेत सभी शिक्षको एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा | कलाकृति संस्था की कला शिक्षिका आरती, कोमल, शिखा, हर्षिता एवं हर्ष ने प्रशिक्षण दिया |
वाई बी एन पब्लिक स्कूल के ओर से शिक्षकों में सानिया, बिशाखा, वर्षा , रूबी, अंजलि, पवित्रा, इंदु. नीतू, ज्योति, अनम, माधुरी एवं शिल्पी जी का सहयोग रहा |