देवघर, झारखण्ड । दिसम्बर | 01, 2017 :: आज दिनांक-01.12.2017 को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा पुराना सदर अस्पताल से एड्स की रोकथाम व जागरूकता विषय पर जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। अस्पताल परिसर में मौजूद मीडियाकर्मियेां को संबोधित करते हुए उपायुक्त द्वारा बतलाया गया कि लगभग तीन दशक पहले एड्स ने पूर्वी भारत में दस्तक दी थी और धीरे-धीरे यह बीमारी देश के अन्य हिस्सों में फैलने लगी। सम्पूर्ण विश्व में आज एड्स हीं एक ऐसी बीमारी बची है; जिसका ईलाज आज तक संभव नहीं हो सका है। अभी तक चिकित्सा विज्ञान इस जानलेवा बीमारी के पूर्ण रूप से ईलाज का तरीका ईजाद नहीं कर पाया है।
एड्स से बचने का एक मात्र तरीका इसके फैलने के कारणों की पूर्ण जानकारी होना है। इसके लिए यह आवश्यक है कि यह बीमारी किसी को न हो और इस रोग से सजग रहने के लिए जागरूकता हीं एक मात्र उपाय है। अतः इस प्रकार की जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों के बीच यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है; ताकि लोगों को यह पता हो सकें कि एड्स किन कारणों से होता है और किन उपायों को अपनाकर हम इन बीमारियों से अपना बचाव कर सकते है।
उपायुक्त द्वारा कहा गया कि सदर अस्पताल के सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा एड्स जागरूकता रैली निकाली जा रही है एवं इसके माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि इस गंभीर बीमारी की रोकथाम हेतु लोगों के बीच उचित जानकारी प्रेषित की जा सकें; ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके और उनका इस बीमारी से बचाव हो। वहीं उन्होंने कहा कि जब इस दिशा में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी, तब वास्तव में यह अभियान सफल हो पायेगा। इस मौके पर उपायुक्त द्वारा इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित भी किया गया। साथ हीं उनके द्वारा कहा गया कि जिन चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा एड्स पीड़ितों की मदद कर उनकी जीवन रक्षा हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है, वे वास्तव में हम सभी के लिए अनुकरणीय है कि हम भी उन्हीं की तरह एड्स पीड़ितों की मदद करें; ताकि वे भी हम सभी के तरह एक सामान्य जीवन जी सकें।