Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

झारखण्ड के खिलाडियों ने वाको नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में एक स्वर्ण व दो कांश्य पदक हासिल 

रांची, झारखंड  | अगस्त  |  23, 2022 ::  चेन्नई में 18 से 22 अगस्त को वाको इंडिया नेशनल सीनियर्स व मास्टर्स किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में झारखंड के 8 खिलाड़ी भाग लिए थे जिसमे रामगढ के प्रवीण कुमार ने K1 अंडर 86Kg इवेंट में गोल्ड मैडल हासिल किए, अपूर्व मुखर्जी ने पॉइंट फाइट में अंडर 57 Kg भार वर्ग में ब्रोंज मैडल हासिल किए व धनबाद के रणजीत रॉय ने K1 अंडर 63.5Kg भार वर्ग में ब्रोंज मैडल हासिल किए. आरती कुमारी 5th प्लेस पॉइंट फाइट और किक लाइट में चंद्र प्रकाश उपाध्याय 6th प्लेस म्यूजिकल फॉर्म्स इवेंट में काजल कुमारी 9th प्लेस पॉइंट फाइट व किक लाइट इवेंट में, सत्यम कुमार 9th प्लेस लौ e
किक इवेंट में, सोनू कुमार साहू 9th प्लेस किक लाइट व 17th प्लेस पॉइंट फाइट इवेंट में.

झारखंड अमाच्यौर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री बी सी ठाकुर जी ने खिलाड़ियों को बधाई व सुभकामनाएँ दिए और प्रोत्साहित किये। श्री ठाकुर ने यह भी कहा की संघ काफी सुचारू रूप से खिलाड़ियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए काम कर रही है । झारखंड किकॉक्सिंग संघ के महासचिव बिपुल मिश्र ने यह बताया की इस बार सीनियर नेशनल में जितने वाले खिलाड़ियों को रियाध में होने वाले वर्ल्ड कॉम्बैट गेम्स और एशियन इंडोर गेम्स जो थाईलैंड में होने वाला है उसका चयन इस नेशनल में किया गया है और चुने हुए खिलाड़ियों का खर्च वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा उठाया जाएगा। झारखंड अमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष व रांची जिला के सचिव एमडी इबरार कुरैशी ने बताया की चयनित खिलाडी
प्रवीण कुमार को नेशनल किकबॉक्सिंग ट्रेनिंग कैंप जो 1 सितम्बर से सुरु हो रही है उसमे भाग लेंगे और अगले साल होने वाले इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे.
टीम कोच के रूप में एमडी इबरार कुरैशी झारखंड का नेतृत्व करे थे।

सभी खिलाडियों को संघ के सदस्यगण बधाई व सुभकामनाएँ दिए व सुभकामनाएँ देने वालो में रांची जिला संघ के चेयरमैन एमडी इरफ़ान अंसारी, संरक्षक अकबर इमाम, अध्यक्ष गुलाम गौस, यासिर अरफ़ात, प्रदीप प्रामाणिक, राज संचु रजवार, डॉली सिंह एमडी माज़ खान है.

यह जानकारी एमडी इबरार कुरैशी ने दी.

Leave a Reply