Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

वन महोत्सव के पाँचवें दिन मारवाड़ी महाविद्यालय रांची में पौधारोपण

राची, झारखण्ड | जुलाई 05, 2024 ::

वन महोत्सव के पाँचवें दिन राष्ट्रीय सेवा योजना मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम प्रत्येक प्रतिभागी अपने हाथों में एक-एक पौधा लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किए । तत्पश्चात एक पेड़ माँ के नाम थीम पर महाविद्यालय के एनएसएस द्वारा विकसित किए जा रहे औषधीय उद्यान में लक्ष्मी तरू का पौधा प्राचार्य डॉ मनोज कुमार द्वारा लगाया गया । तत्पश्चात उन्होंने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पौधे लगाने और संरक्षित करने के अनिवार्यता के बारे में बताया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आर आर शर्मा, डी एस डब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती भी विशिष्ट तौर पर मौजूद थे।
आगे ‘इन्हें पेड़ नहीं जीवन कहो’ विषय पर भाषण , पेंटिंग एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाईयों के कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमशः श्री जय प्रकाश रजक, अनुभव चक्रवर्ती एवं डॉ ज्योति किंडो के देख-रेख में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में ऋषि,अमित , खुशी, कनिष्क, अज़हर, कुमकुम,डिंपल, नंदिनी ,रौनक, पियूष आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के पश्चात इस शपथ के साथ कि वे एक पेड़ अपने माँ के नाम लगाएंगे और बड़े होने तक उसकी सुरक्षा करेंगे; सभी वोलेंटियर्स को एक-एक पौधा महाविद्यालय से भेंट स्वरूप दिया गया।

Leave a Reply