Breaking News Latest News खेल

जेसीआई राँची द्वारा आयोजित 3 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट :: पहले दिन में ख़ूब लगे चौके छक्के

 

रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 11, 2019 :: जेसीआई राँची द्वारा आयोजित 3 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन में ख़ूब लगे चौके छक्के । जिस तरह IPL में चलता है मुक़ाबला उससी तरह RCL में भी चल रहा है ज़ोरदार मुक़ाबला ।
RCL सीज़न १ के पहले मुक़ाबले में जेसीआई राँची ने झारखंड कम्प्यूटर ट्रेडर्ज़ असोसीएशन को 18 रनो से हरा कर अपनी जीत दर्ज की । वही दूसरे मैच में जैन युवा जागृति ने एतिहासिक 210 रन बना कर बीएनआई को हराया । तीसरे मुक़ाबले में भी माहेश्वरी मारवेरिक्स ने 96 रनो से अरकिटेकट असोसीएशन को हराया ।
इस आयोजन में शामिल सभी संस्थाए इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठा रही है ।

इस कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन जेसीआई राँची के अध्यक्ष राकेश जैन , सौरभ सह , अभिनव मंत्री , निखिल मोदी , प्रतीक जैन , अमित खोवाल , मयंक अग्रवाल , सौरभ जालान , दीपक अग्रवाल एवं कई जेसीआई सदस्यों द्वारा किया जा रहा है ।

Leave a Reply